Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/mysmartc/public_html/24x7livenews.xyz/wp-content/plugins/wp-facebook-open-graph-protocol/wp-facebook-ogp.php on line 170
February 15, 2025

‘‘जंग सियासत के’’ का गीत रिकॉर्ड किया इन्दू सोनाली ने

हीरो भाई इंटरटेंमेंट के बैनर तले निर्मित की जा रही भोजपुरी फिल्म ‘‘जंग सियासत के’’ का गीत सुप्रसिद्ध पार्श्वगायिका इन्दू सोनाली की सुमधुर आवाज में रिकार्डिंग किया गया। इस विनय निर्मल के लिखे गीत की रिकार्डिंग संगीतकार छोटे बाबा के संगीत निर्देशन में मुंबई के पंचम रिकॉर्डिंग स्टूडियो में रिकॉर्ड  किया गया है। इस फिल्म के लेखक-निर्देशक नन्दू सैनी ‘निर्मोही’ हैं। फिल्म के निर्माता एस पी जायसवाल व सह निर्माता विश्वकर्मा प्रसाद हैं। छायांकन गिफ्टी मेहरा का, नृत्य संतोष सर्वदर्शी,  मारधाड़ सतीश कुमार तथा कला राजेश शर्मा का है। लेखक-निर्देशक नन्दू सैनी ने बताया कि इस फिल्म का विषय काफी मार्मिक और जाति-धर्म से परे है।

Jung Siyasat KiJung Siyasat Ki (1)

इस फिल्म से दर्शकों का मनोरंजन तो होगा ही साथ ही उन्हें मैसेज भी मिलेगा। फिल्म की शूटिंग हम जल्द ही उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ के कई रमणीय स्थलों पर शुरू करेंगे। फ़िल्म के प्रचारक रामचन्द्र यादव हैं। इस फिल्म के मुख्य कलाकार  हीरो भाई ‘एस पी जायसवाल’, रविराज ‘दीपू’, ईनु श्री, संजय पाण्डेय, बालेश्वर सिंह, इला पाण्डेय, राम मिश्रा, संतोष श्रीवास्तव, सीपी भट्ट, वैभव राय, साहिल शेख, बबलू सिंह, अजय अग्रहरी, सुनीता सिंह, सुनील चौधरी आदि हैं।