September 22, 2023

होगी प्यार की जीत के डबिंग में मनाया गया अवधेश मिश्रा का जन्मदिन

अवधेश मिश्रा का जन्मदिन आज होगी प्यार की जीत की पूरी टीम ने अँधेरी स्तिथ ऑडियो लैब पोस्ट प्रोडक्शन स्टूडियो में मनाया। इस फ़िल्म के निर्देशक इश्तियाक शेख़ बंटी और फ़िल्म निर्माता राहुल कपूर के साथ साथ असलम शेख, राजन मोदी, संजय कौल, उज़ैर ख़ान और फ़िल्म से जुड़े सभी लोगो ने अवधेश मिश्रा को इस मौके पर बधाई दी। और इस मौके पे आज अवधेश मिश्रा ने होगी प्यार की जीत में अपनी डबिंग भी पूरी की।

hogi pyar ki jeet