Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/mysmartc/public_html/24x7livenews.xyz/wp-content/plugins/wp-facebook-open-graph-protocol/wp-facebook-ogp.php on line 170
November 7, 2024

राजा हसन ,मोहम्मद अज़ीज़ ने गाया फ़िल्म ”अनजाना इश्क़” का गाना

ऐ.जी फ़िल्म प्रोडक्शन के बैनर तले बनने जा रही फ़िल्म ”अनजाना इश्क़” का मुहूर्त मुम्बई में बड़े धूम धाम से किया गया.मुहूर्त के साथ साथ फ़िल्म के गाने की रिकॉर्डिंग भी शुरू की गई जहा फ़िल्म का पहला गाना राजा हसन और मोहम्मद अज़ीज़ ने अपनी सुरीली आवाज़ में रिकॉर्ड किया.इस फ़िल्म का निर्देशन संजीव त्रिगुण्यात करने जा रहे है और फ़िल्म का लेखन सहींन अंसारी ने किया है.फ़िल्म के गाने काफी कर्णप्रिय है जिसमे संगीत अफ़रोज़ खान द्वारा दिए गए है और गीत लिखे है नवाब आरज़ू,शाबिर ,साजन हररहपुरी,सचिदानंद पांडेय,मोहम्मद अदिद द्वारा दिए गए है.फ़िल्म के मुहूर्त के मौके पर कई फ़िल्मी कलाकर उपस्तिथ रहे जिसनें अंजना डॉब्सन ,नतालिया वाली हुसैन,ऐ.पी.सिंह,कुमार अंसारी,संजीव दिक्षित,सर्विन्दर राज,अजाम खान,धनजंय गलानी,नदीम नियाजी,फ़िरोज़ खान,आदित्य मोहन,अभिषेक गिरी,धनञ्जय प्रताप सिंह,रमेश गोयल ,इरफ़ान सहित अन्य कई कलाकरों ने फ़िल्म को ढेर सारी शुभकामनाये दी.फ़िल्म की शूटिंग जल्द शुरू की जाएगी.इस फ़िल्म के प्रचार प्रसारक संजय भूषण पटियाला है.

raja hasn raja hasan1