Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/mysmartc/public_html/24x7livenews.xyz/wp-content/plugins/wp-facebook-open-graph-protocol/wp-facebook-ogp.php on line 170
October 5, 2024

भोजपुरी की आठ हसीनाओं की एक साथ फिल्म ‘रानी दिलवरजानी’

फिल्म इंडस्ट्री के इतिहास में यह पहली बार हुआ है की एक ही फिल्म में आठ नायिकाओ को एक साथ देखने का मौका मिलने वाला है.जी हाँ ,श्रीनाथजी प्रोडक्शन के बैनर तले बनी फिल्म ‘रानी दिलवरजानी ‘ में यह मौका दर्शको को मिलने वाला है.इस फिल्म में भोजपुरी फिल्मो की ८ हसीनाएं एक साथ अपने अभिनय का तड़का लगाते हुए नजर आएंगी .रानी चटर्जी ,पाखी हेगड़े ,अंजना सिंह,शुभी शर्मा,मोनालिशा ,सीमा सिंह,अर्चना सिंह और माही खान ये आठो अभिनेत्रियां इस फिल्म में मुख्य भूमिकाओं में है

rani-dilvarjaani

इस फिल्म के निर्माता राजेश सिंह राजू है वही फिल्म का निर्देशन बाली ने किया है .फिल्म का संगीत काफी बेहतरीन तरीके से बनाया गया है जिसमे संगीत कृष्णा व् राजेश सिंह का दिया गया है और गीत लिखे है श्याम देखती ने .महिला सशक्तिकरण पर बनी इस फिल्म की कहानी शकीला और राजेश सिंह ने मिलकर दी है जो दर्शको को सिनेमाघरो तक आने पर मजबूर कर देगी .इस फिल्म में मुख्य भूमिकाओं में विराज भट्ट ,कुणाल सिंह,दीपक भाटिया ,श्याम देहाती ,जमाल खान, अनिल यादव ,अयाज़ खान यह नाम भी शामिल है .मल्टीस्टारर इस फिल्म में जहा एक तरफ सभी अभिनेत्रियों का ग्लैमरस अंदाज देखने मिलेगा वही सभी हसिनाओ को एक्शन करते हुए भी दर्शक देखेंगे . हाल ही में इस फिल्म का पोस्टर लांच किया गया है जिसे दर्शक काफी पसंद कर रहे है .