Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/mysmartc/public_html/24x7livenews.xyz/wp-content/plugins/wp-facebook-open-graph-protocol/wp-facebook-ogp.php on line 170
January 20, 2025

हेल्थ मिनिस्टर फगन सिंह के हाथो उदय प्रताप सिंह को समाज रत्न से सम्मानित किया गया 

भारत के हेल्थ मिनिस्टर फगन सिंह गुलस्ते और मारिसस के  हेल्थ मिनिस्टर अनिल सिंह ज्ञान  ने श्री उदय प्रताप सिंह को समाज रत्न से सम्मानित किया .भारत के हेल्थ मिनिस्टर फगन सिंह गुलस्ते ने कहा की ”उदय प्रताप जैसे लोगों का मैं सम्मान करता हूँ जो की कई देशों में बिजनेस  कर रहे हैं लेकिन उनके अंदर अपने मातृभूमि के लिए जो जज्बा है हमे उसकी कद्र करनी चाहिए उदय प्रताप विदेशो में रहते हुए भी भारत वासियो के लिए अच्छे कार्य करने के लिए उत्शुक रहते है .” दरसल आप को बता दे उदय प्रताप सिंह मेटाबोलिक रेस्टोरेशन थैरपी  प्रा लि नाम की कंपनी जो की शुगर के इलाज के लिए प्रसिद्ध है उस कंपनी के सी यम डी है उदय प्रताप.

fagan-singh

यह भारत के लिए बिलकुल ही नई होगी जो शुगर को जड़ से ख़त्म कर देगी इसके लिए हेल्थ मिनिस्टर फगन सिंह गुलस्ते ने भी अपनी शुभ कामनाएं दी और मारिसस में भी यम आर टी एल की स्थापना पे मारिसस के स्वास्थ मंत्री अनिल ज्ञान ने भी उनके कामो के लिए अपनी शुभ कामनाएं दी ।उदय प्रताप से पूछने पर उन्होंने बताया की मैं भारत माँ का सपूत हूं ।मैं चाहता हूँ कि आपने देश की सेवा करू ऐसी उम्मीद से भारत में स्थापना कर रहा हूँ ताकि भारत के लोग भी डायबिटीज़ से मुक्त हो सके।

उदय प्रताप ने कहा कि आज लाखो लोगों के बीच मेरा स्वागत और सम्मान किया गया इस बात का मै आभारी हूं मुझे ख़ुशी भी है आप को बता दे इसके पहले भी कई बार विभिन्न जगहों पर सम्मानित किए गए है उदय प्रताप ।

उदय प्रताप ने बताया कि भारत के अच्छे हास्पितलो में मेरी बात चल रही है जहाँ पे हमारी भी टीम के लोग होंगे आपरेसन या फिर थैरपी के माध्यम से  हम शुगर का इलाज करेगे