Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/mysmartc/public_html/24x7livenews.xyz/wp-content/plugins/wp-facebook-open-graph-protocol/wp-facebook-ogp.php on line 170
January 24, 2025

फिल्म ‘प्रेम के दुश्मन ‘ ११ नवंबर  से सिनेमाघरो में 

के .जी.एन एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनी फिल्म ‘प्रेम के दुश्मन ‘ ११ नवंबर   से सिनेमाघरो में प्रदर्शित होने जा रही है . यह फिल्म एक्शन,थ्रिलर फिल्म है जो पूरी तरह से पारिवारिक फिल्म है और इस फिल्म में दर्शको के लिए एक बहुत ही अच्छा मेसेज भी है .  यह भोजपुरी में ऐसी फिल्म है जिसे दर्शक अपने परिवार के साथ बैठकर देख सकते है .इस फिल्म को  दर्शको की पसंद को ध्यान में रखकर बनाया गया है .सामाजिक और पारिवारिक फिल्म ‘प्रेम के दुश्मन ‘ इस फिल्म के निर्माता है मो.नादिर और मो.जावेद है जो बिहार के हाजीपुर के रहनेवाले है .फिल्म का निर्देशक  ए .के .मोहन है.

prem-ke-dushman

इस फिल्म के कलाकारों में राम यादव ,विनय अम्बड़ ,समर्थ चतुर्वेदी ,संजय वर्मा,सीमा सिंह,शाकिल खान,सोनिया शर्मा,नीता,जयप्रकश गुप्ता और मो .असरफ मुख्य भूमिकाओं में है और  सभी कलाकारों ने अपनी बेहतरीन अभिनय का प्रदर्शन किया है . फिल्म के गाने काफी कर्णप्रिय है जिसमे  कई सुरीले गायको ने अपनी आवाज़ दी है .