Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/mysmartc/public_html/24x7livenews.xyz/wp-content/plugins/wp-facebook-open-graph-protocol/wp-facebook-ogp.php on line 170
January 20, 2025

परिवार के बाबू के लिये अवधेश मिश्रा हुये अनुबंधित 

संस्कार आर्ट इंटरनेशनल के बैनर तले बनने जा रही भोजपुरी फिल्म ‘परिवार के बाबू ‘ के लिये भोजपुरी के जाने माने अभिनेता अवधेश मिश्रा को अनुबंधित किया है ! इस फिल्म के गाने की रिकॉर्डिंग इन दिनों मुम्बई में की जा रही है .पिछले दिनों फिल्म का एक बहुत ही प्यारा गाना रिकॉर्ड किया गया जिसमे अपनी आवाज़ दी है गायिका कल्पना ने ,यह गाना बहुत ही प्यारा और मधुर है जो फिल्म में काफी अहम् होगा .इस फिल्म का निर्देशन करने जा रहे है धनञ्जय प्रताप सिंह जिन्होंने अब तक कई हिंदी और भोजपुरी फिल्मो में सह -निर्देशक के रूप में कई बड़े निर्देशको के साथ कई सुपरहिट फिल्मे दी है .

avdeshmishra

निर्माता दिनेश तिवारी द्वारा इस फिल्म का निर्माण किया जा रहा है वही फिल्म की कहानी दी है सुबोध गाँधी ने .फिल्म के सभी गाने काफी कर्णप्रिय और दिल को छू जानेवाले है जिसमे संगीत दामोदर राव का दिया गया है .फिल्म के कलाकारों में ,शुभी शर्मा,इनुश्री, आदित्य मोहन,जीत रस्तोगी,दिनेश तिवारी,वीरू चौहान,देव सिंह,सुमीत मेहता ,सुनील धारिया,सीमा सिंह भावना सिंह चौहान शामिल है .फिल्म की शूटिंग बहुत जल्द लखनऊ में शुरू की जाएगी .फिल्म में कैमरामैन डी.के.शर्मा है और फिल्म का प्रचार प्रसार पवन दुबे व् संजय भूषण पटियाला द्वारा किया जा रहा है .