भोजपुरी फिल्मो के सुपरस्टार खेसारी लाल यादव की फिल्म ‘ज्वाला ‘ इस छठ पूजा के मौके पर बिहार में धमाल मचाने आ रही है .६ नवंबर से बिहार में प्रदर्शित हो रही फिल्म ‘ज्वाला ‘ में खेसारी लाल यादव का किरदार उनके अब तक की फिल्मो के किरदारों से काफी अलग है .’ज्वाला ‘ इस फिल्म का निर्देशन जगदीश शर्मा द्वारा किया गया है .इस फिल्म में खेसारी लाल के अपोजिट तनुश्री मुख्य भूमिका में नजर आएगी .खेसारी लाल इन दिनों अपनी फिल्म ‘बाबरी मस्जिद ‘ की शूटिंग लखनऊ में कर रहे है .
हाल ही में खेसारी लाल की फिल्म ‘होगी प्यार की जीत’ ने काफी धमाल मचाया और फिल्म सुपरहिट साबित हुई.खेसारी लाल यादव की फिल्म ‘मेहंदी लगा के रखना ‘ 25 नवम्बर से प्रदर्शित की जा रही है ,इस फिल्म का निर्देशन रजनीश मिश्रा ने किया है .खेसारी की बहुचर्चित फिल्म ‘दिलवाला ‘ भी बहुत जल्द प्रदर्शित की जाएगी जिसका निर्दशन सतीश जैन ने किया है . निर्देशक अशलम शेख और खेसारी ने कई सुपरहिट फिल्मे एक साथ की है और एक और फिल्म यह जोड़ी लेकर आ रही है जिसका नाम है ‘दुलहिन गंगा पार के’,इस फिल्म की शूटिंग हाल ही में पूरी की गयी है.