July 15, 2025

सत्येंद्र सिंह और प्रिया कपूर मचाएंगे धमाल ‘घात’ में 

एस.बी.एन मोशन पिक्चर्स के बैनर तले बनने जा रही फिल्म ‘घात ‘में एक नयी जोड़ी दर्शको का मनोरंजन करने आ रही है . भोजपुरी फिल्मो के जाने-माने अभिनेता सत्येंद्र सिंह और खूबसूरत अभिनेत्री प्रिया कपूर की जोड़ी एक साथ इस फिल्म  में नजर आएगी.इस फिल्म का मुहूर्त हाल ही में बड़े ही धूम-धाम से मुम्बई में किया गया .इस फिल्म में सत्येंद्र सिंह और प्रिया कपूर की जोड़ी दो नए रूप में दर्शको के बिच मनोरंजन करते नजर आएगी.   इस फिल्म के निर्माता   दिनेश केशवानी ,विजय कुमार,है वही फिल्म का निर्देशन आनंद डी.घटराज द्वारा किया जाएगा.इस फिल्म में  दर्शको को बिलकुल भी अश्लील गाने देखने और सुनने नहीं  मिलेंगे और फ़िल्म की कहानी काफी अलग और नए तरीके की कहानी है जो भोजपुरिया दर्शको को अपने ओर आकर्षित करेगी.

satyandra-singh-2-1600x1200 satyandra-singh-3-1600x1200 satyandra-singh-1-1600x1200

इस फिल्म के सभी गाने काफी कर्णप्रिय और मधुर है जिसमे संगीत धनञ्जय मिश्रा द्वारा दिया जाएगा और गीत लिखे है प्यारेलाल यादव ने.फिल्म में डायलॉग राजेश पांडेय ने लिखे है .फिल्म के कलाकारों में सत्येन्द्र सिंह,प्रिया कपूर ,रजनी मेहता,निरज यादव, देव सिंह ,अरुण सिंह,विकास सिंह,पुष्पा वर्मा,सोनू झा ,पूनम सिंह   मुख्य भूमिकाओं में नजर आएँगे .फिल्म की शूटिंग जल्द ही शुरू की जाएगी.