Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/mysmartc/public_html/24x7livenews.xyz/wp-content/plugins/wp-facebook-open-graph-protocol/wp-facebook-ogp.php on line 170
November 11, 2024

यश कुमार की’कसम पैदा करनेवाले की’ शूटिंग हुई पूरी

तन्वी मल्टीमीडिया के बैनर तले बन रही फ़िल्म ‘कसम पैदा करनेवाले की’ शूटिंग गुजरात में पूरी कर ली गई है.एक्शन स्टार यश कुमार की यह फ़िल्म एक एक्शन धमाकेदार फ़िल्म है जिसे निर्देशक पराग पाटिल ने अपने यूनिक स्टाइल में बनाया है.फ़िल्म का टाइटल लोगो को काफी आकर्षित कर रहा है साथ ही फ़िल्म का पोस्टर भी जिसे फ़िल्म की शूटिंग के समय ही रिलीज़ किया गया था .इस फ़िल्म में यश के साथ निधि झा,रीतू सिंह,अवधेश मिश्रा,आनंद मोहन,मनोज टाइगर,माया यादव,बृजेश त्रिपाठी,सुजान सिंह,राजीव सिंह,राधे मिश्रा,संजीव शर्मा मुख्य भूमिकाओं में नजर आएँगे.इस फ़िल्म में एक स्पेशल सांग से खेसारी लाल यादव स्पेशल एपिरिअन्स देंगे.

yash-kumar-1 yash-kumar-2
निर्माता दीपक शाह द्वारा निर्माण की गयी यह फ़िल्म दर्शको के बिच जल्द आएगी.इस फ़िल्म के गानो में लोगो को मधुरता और भोजपुरिया संगीत की महक का अहसास होगा जिसमे संगीत धनञ्जय मिश्रा द्वारा दिया गया है.संगीतकार धनञ्जय मिश्रा के गानो में एक खास मिठास हमेशा होती है जिसे दर्शक बेहद पसंद करते है.फ़िल्म के गाने कविजी ,आज़ाद और राजेश मिश्रा ने लिखे है.भोजपुरी फ़िल्मो के एक्शन स्टार यश कुमार इस फ़िल्म में निधि झा और रीतू सिंह इन दोनों अभिनेत्रियों के साथ रोमांस करते नजर आएँगे.
निर्माता-दीपक शाह,निर्देशक-पराग पाटिल,सह- निर्माता-शैलेन्द्र सिंह,प्रोडक्शन कंट्रोलर-मोनू उपाध्याय,संगीत-धनञ्जय मिश्रा,गीत-कवी जी,आज़ाद,राजेश मिश्रा,कोरियोग्राफर-मयंक श्रीवास्तव,कानु मुख़र्जी,रिक्की गुप्ता,डी ओ पी-जगमिंदर सिंह,लेखक-मनोज कुशवाहा,पी आर ओ-संजय भूषण पटियाला.
स्टार कास्ट-यश कुमार,निधि झा,रीतू सिंह,अवधेश मिश्रा,आनंद मोहन,मनोज टाइगर,माया यादव,बृजेश त्रिपाठी,सुजान सिंह,राजीव सिंह,राधे मिश्रा,संजीव शर्मा,खेसारी लाल यादव(स्पेशल सांग).