भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में एक निर्माता के रूप में अपना कदम रख रहे मनोज सिंह की पहली फिल्म ‘योद्धा अर्जुन पंडित ‘ की शूटिंग दिसम्बर से शुरू की जाएगी.निर्माता मनोज सिंह की इस फिल्म में पवन सिंह मुख्य भूमिका में है .राजदेव फिल्म्स के बैनर तले बनने जा रही इस फिल्म में का मुहूर्त हाल ही में मुम्बई में बड़े ही धूम धाम से किया गया . इस फ़िल्म का लेखन और निर्देशन जगदीश शर्मा द्वारा किया जा रहा है. इस फ़िल्म में पवन सिंह के साथ मुख्य भूमिकाओं में नेहाश्री, अवधेश मिश्रा, उमेश सिंह, विनोद मिश्रा,संजय वर्मा,आसुतोष खरे, अयाज़ खान और राजकुमार गुप्ता जैसे भोजपुरी फिल्मो के जाने माने कलाकार नजर आएँगे.
दीपक शाह द्वारा प्रस्तुत की जा रही इस फ़िल्म में पवन सिंह अपने एक्शन अवतार में नजर आएँगे, पवन सिंह की हर फ़िल्म में गाने हमेशा लाजवाब होते है उसी प्रकार इस फ़िल्म में भी सभी गाने काफी अच्छे है जिनमें संगीत छोटे बाबा द्वारा दिया गया है.फिल्म के लाइन प्रोड्यूसर शैलेन्द्र सिंह है और फिल्म के सह निर्देशक ललित शुक्ला ,कैमरामैन प्रमोद पांडेय है .फिल्म में धमाकेदार एक्शन सीन को डायरेक्ट करेंगे दिलीप यादव और स्टायलिंग डिशाइनर बादशाह खान है .फ़िल्म के प्रचारक संजय भूषण पटियाला है.