Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/mysmartc/public_html/24x7livenews.xyz/wp-content/plugins/wp-facebook-open-graph-protocol/wp-facebook-ogp.php on line 170
March 15, 2025

नागपुरी फ़िल्म-‘महुआ’ का मुहूर्त संपन्न ।

शैलजा मूवीज के बैनर तले फ़िल्म निर्माता सत्यन श्रीवास्तव की नागपुरी फीचर फ़िल्म-‘महुआ’ का मुहूर्त आज सुचना भवन रांची में झारखण्ड सरकार के मंत्री श्री सी पी सिंह की उपस्थिति में संपन्न हुआ। और साथ ही साथ आई. पी. आर .डी के ड्यूटी निर्देशक शालनी वर्मा सह निदेषक राशिद अख़्तर एवं संयुक्त सचिव शिषिर झा (झारखण्ड विधान सभा) और गण्यमान अतिथीगन उपास्थित थे । फ़िल्म के निर्देशक संजय वर्मा लेखक बेलाल अंसारी,गीतकार विजय प्रभाकर और संगीतकार उपेन्द्र पाठक हैं।झारखण्ड सरकार की फ़िल्म नीति को आत्मसात कर बनाई जा रही इस नागपुरी फ़िल्म के मुख्य कलाकार- स्टेफी पटेल, अली खान, प्रिंस सोंधी, शक्ति सिंह, पूनम सिंह,काजल सिंह,विनोद सिंह और दिनेश देवा आदि हैं।

mauha-3 mauha-2

इस फ़िल्म के आईटम सांग में आईटम क्वीन ग्लोरी मोहन्ता अपना जलवा विखेरती नज़र आयेगी।इस फ़िल्म के कला निर्देशक श्याम संस्कार और सिनेमेटोग्राफर सुमित सचदेवा हैं। इस फ़िल्म की शूटिंग आज ही से  शेड्यूल के साथ झारखण्ड प्रदेश के विभिन्न लोकेशनों में की जायेगी।प्रचारक पब्लिश मिडिया है।