Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/mysmartc/public_html/24x7livenews.xyz/wp-content/plugins/wp-facebook-open-graph-protocol/wp-facebook-ogp.php on line 170
January 20, 2025

Poonam Dubey Coming This Dasera To Win Hearts Of Cinegoers

दशहरा में दिल लूटने आ रही है पूनम दुबे

भोजपुरी फिल्मो में इकलौती मॉडल एक्ट्रेस पूनम दुबे इसी दशहरा पर अपने दर्शको का दिल लूटने आ रही है ।  हाल ही में लूटेरे के कई पोस्टर सोशल मीडिया पर जारी किए गए हैं जिनमे पूनम यश कुमार के साथ मोटर बाइक पर रोमांटिक मुद्रा में नज़र आ रही है । पूनम के इस ग्लेमरस रूप की काफी चर्चा भी हो रही है । हालांकि पूनम बताती है कि यह एक ड्रीम सांग का दृश्य है जबकि पहली बार उन्होंने किसी फिल्म में एक आम घरेलू लड़की की भूमिका की है वह भी साधारण मेकअप के ।

 

पूनम ने बताया कि मिथिला टाकीज के बैनर तले बनी लूटेरे के निर्देशक हैं राजू । लूटेरे की सफलता को लेकर आशान्वित पूनम बताती है कि इस फ़िल्म में उनका रूप उनकी निजी जिंदगी से मेल खाता है ।

उल्लेखनीय है कि सोशल मीडिया की रानी कही जाने वाली पूनम की एक और फ़िल्म रंगीला भी प्रदर्शन के लिए तैयार है इस फ़िल्म के ट्रेलर में उनका ग्लेमरस अवतार पहले से ही सोशल मीडिया पर धूम मचा चुका है । बहरहाल , पूनम दुबे के दीवानों के लिए यह दोनों ही फिल्मे जल्द ही बॉक्स ऑफिस पर दस्तक दे रही है ।   —-Uday Bhagat (PRO)