Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/mysmartc/public_html/24x7livenews.xyz/wp-content/plugins/wp-facebook-open-graph-protocol/wp-facebook-ogp.php on line 170
March 27, 2025

Kunwar Ranvijay Singh To Storm At Box Office On 1st Dec 2017

बॉक्स आफिस पर कुंवर रणविजय सिंह का धमाका

भोजपुरिया सुल्तान के नाम से मशहूर अभिनेता राजू सिंह माही यानि तू ही तो मेरी जान है राधा 2 के कुंवर रणविजय सिंह का धमाका बॉक्स ऑफिस पर एक दिसंबर से हो रहा है । एक दिसंबर को बिहार झारखंड मुम्बई और गुजरात मे रिलीज हो रही इस फ़िल्म में राजू सिंह माही एक उद्योगपति की भूमिका में हैं । ग़दर के कुख्यात विलेन माही इस फ़िल्म में खलनायकी के रंग तो बिखेरेंगे ही साथ ही रोमान्स करते भी नजर आएंगे और उनके अपोजिट है संगीता तिवारी । उल्लेखनीय है कि 1 दिसंबर को रिलीज हो रही  तू ही तो मेरी जान है राधा 2  का निर्माण  इंदिरा फ़िल्म इंटरनेशनल व इंडिया ई कॉमर्स के बैनर तले संजय सिंह राजपूत ने किया है जिसके  निर्देशक हैं  शम्मी तिवारी जबकि तकनीकी निर्देशक संजीव बोहरपी हैं ।

फ़िल्म में ऋषभ कश्यप गोलू, माही खान , राजू सिंह माही , संगीता तिवारी , अनु उपाध्याय , प्रिया शर्मा , माया यादव , बृजेश त्रिपाठी , के के गोस्वामी , उमेश सिंह , राकेश पुजारा , देव सिंह , अनूप अरोरा , अयाज खान , जिया यादव , गोपाल राय , मनीष चतुर्वेदी , रोहन सिंह , चंदन सिंह जबकि अतिथि भूमिका में निशा दुबे , सनी सिंह व किशन राय शामिल हैं । निर्माता संजय सिंह राजपूत ने इंडिया ई कॉमर्स के अनिल काबरा के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा कि फ़िल्म के रिलीज होने में उनका बहुत योगदान है ।  —Uday Bhagat (PRO)