हर शुक्रवार देव सिंह के नाम
भोजपुरी फिल्मो के युवा एन्टी हीरो देव सिंह ने कम समय मे ही भोजपुरी फ़िल्म जगत में अपनी मुकम्मल पहचान बना ली है । आज की तारीख में भोजपुरी की लगभग हर बड़ी फिल्मो में नजर आने वाले और अपने अंदाज से दर्शको के दिलो में जगह बनाने वाले देव सिंह के लिए दशहरा के बाद वाला हर शुक्रवार नई सौगात लेकर आया ।
निर्देशक रजनीश मिश्रा की मैं सेहरा बांध के आऊंगा से लेकर इसी शुक्रवार रिलीज हुई रुद्रा तक देव सिंह ना सिर्फ हर फिल्मो में नजर आए बल्कि अपनी भूमिका से दर्शको का दिल जीतने में भी सफल रहे चाहे वो पवन राजा हो या रब्बा इश्क़ ना होवे । यही नही अगला शुक्रवार भी देव सिंह के ही नाम रहने वाला है क्योंकि उस दिन तू ही तो मेरी जान है राधा 2 रिलीज हो रही है । इस फ़िल्म की खासियत यह है कि देव सिंह ने दोस्ती की खातिर इस फ़िल्म में अभिनय किया था । फिलहाल गोरखपुर में अपनी अगली फिल्म की शूटिंग कर रहे देव सिंह के लिए साल 2018 और भी अच्छा रहेगा क्योंकि उस दौरान उनकी कई बड़ी फिल्मे रिलीज होगी । ———-Uday Bhagat (PRO)