Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/mysmartc/public_html/24x7livenews.xyz/wp-content/plugins/wp-facebook-open-graph-protocol/wp-facebook-ogp.php on line 170
January 20, 2025

Blockbuster Muqqadar Become First Film To Get Houseful In Multiplexes

ब्लॉकबस्टर ‘मुकद्दर’ बनी मल्टीप्लेक्स में पहली हाउसफुल फिल्म

भोजपुरी सिनेमा में रिकॉर्ड पर रिकॉर्ड बना रही ब्लॉकबस्टर भोजपुरी फिल्म मुकद्दर ने एक नया रिकॉर्ड बनाया है। इस फिल्म का मल्टीप्लेक्स मूवी स्टार में रविवार का शो हाउसफुल रहा। यह भोजपुरी फिल्मों के लिए शुभ समाचार है। हाउसफुल की खबर सुनकर फिल्म के निर्माता वसीम एस खान और अभिनेता शमीम खान, अयाज खान तथा नागेश मिश्रा मूवी स्टार का दौरा किये और आये हुए सभी दर्शकों का धन्यवाद व आभार व्यक्त किया। दर्शकों ने भी तालियों की गड़गड़ाहट के साथ गर्मजोशी से स्वागत किया।  यह एक अनूठा रिकॉर्ड बन गया है।

विदित हो कि एक सुपर स्‍टार और एक आम इंसान की जिंदगी पर आधारित भोजपुरी फिल्म ‘मुकद्दर’ ने बिहार, झारखंड, उत्तर प्रदेश, मुंबई, गुजरात में जहां सफलता का परचम लहरा रही है, वहीं दर्शकों की भारी संख्या में महिला दर्शक भी सिनेमाहाल में आ रही हैं। इस साल रिलीज हुई खेसारीलाल यादव की कई फिल्मों के रिकॉर्ड को उन्हीं की इस फिल्म ने तोड़ा है। यह फिल्म रिकॉर्ड पर रिकॉर्ड बनाती ही चली जा रही है।

  

सुलझे हुए फिल्म निर्माता वसीम एस खान कहते हैं कि इस फिल्म को लेकर मैंने जो सोचा था, उसमें मुझे सफलता मिल गई है। कई लोगों ने मुझे समझने में भूल की थी, जिसका एहसास अब उन्हें हो गया है। मेरे विरोधी भी मुझे बधाई देने लगे हैं, इससे बड़ा अवार्ड और सम्मान मेरे लिए क्या हो सकता है। मुझे खुशी है कि मैंने भोजपुरी जगत को एक साफ सुथरी संपूर्ण पारिवारिक फिल्म दी है। आप सभी दर्शकों का प्यार और आशीर्वाद ऐसे ही मिलता रहे। सभी को मैं शुक्रिया अदा करता हूँ। फिल्म इंडस्ट्री में सभी से भाईचारा बना रहे। यही कामना करता हूँ।

गौरतलब है कि फिल्म मुकद्दर का प्रीमियर मुंबई के नवरंग सिनेमा, सुपर सिनेमा, कल्पना, आकाश सहित कई सिनेमाहाल पर किया गया। इस दौरान सुपर स्‍टार खेसारीलाल यादव, अभिनेता शमीम खान, विलेन अयाज खान व फिल्म के निर्माता वसीम एस खान, निर्देशक शेखर शर्मा सहित कई गणमान्य जन मौजूद रहे। फिल्‍म के प्रीमियर के दौरान फिल्‍म की पूरी टीम का दर्शकों ने खूब स्‍वागत किया।

उल्लेखनीय है कि शालीमार प्रोडक्शन लिमिटेड एव एस.के.फिल्म्स इंटरटेनमेंट के बैनर तले बनी फिल्म ‘मुकद्दर’ के निर्माता वसीम एस.खान हैं। लेखक व निर्देशक शेखर शर्मा हैं। संवाद अरविन्द तिवारी का है। संगीतकार मधुकर आनंद हैं तथा गीतकार आज़ाद सिंह, प्यारे लाल यादव, अरविन्द तिवारी हैं। छायांकन प्रमोद पांडेय, नृत्य संजय कोर्व, मारधाड़ कौशल मोजिस तथा संकलन अशफ़ाक मकरानी का है। फिल्म प्रचारक रंजन सिन्हा व संजय भूषण पटियाला हैं तथा प्रोडक्शन पी.आर.ओ. रामचन्द्र यादव हैं। मुख्य भूमिका में खेसारीलाल यादव, काजल राघवानी, शमीम खान, शुभी शर्मा, अयाज खान, प्रकाश जैस, बालेश्वर सिंह, सीपी भट्ट, अनिता सहगल, नागेश मिश्रा, जे. नीलम, अभय राय, हेमंत सम्राट आदि हैं।  Ramchandra Yadav(PRO)