घूंघट में घोटाला का दूसरा पोस्टर लांच
भोजपुरी फिल्मो के जुबली स्टार दिनेश लाल निरहुआ की बतौर निर्माता उनकी अगली फिल्म घूंघट में घोटाला का फर्स्ट लुक धनतेरस के अवसर पर लांच किया गया था । 9 फरवरी को रिलीज हो रही इस फ़िल्म का दूसरा पोस्टर इसी शुक्रवार लांच किया गया । अभिनेता प्रवेश लाल यादव ने इसे निरहुआ एंटरटेनमेंट के फेसबुक पेज पर लांच किया है । निरहुआ इंटरटेंमेंट प्राइवेट लिमिटेड प्रस्तुत इस फ़िल्म के निर्माता हैं दिनेश लाल यादव निरहुआ जबकि फ़िल्म की कहानी खुद निर्देशक मंजुल ठाकुर ने तैयार की है । फ़िल्म के संगीतकार हैं मधुकर आनंद और रजनीश मिश्रा जबकि गीतकार हैं प्यारे लाल यादव, आजाद सिंह और श्याम देहाती ।
फ़िल्म की पटकथा मंजुल ठाकुर और अरविंद तिवारी ने जबकि संवाद अरविंद तिवारी ने लिखा है । फ़िल्म के कार्यकारी निर्माता है हरिकेश यादव । घूंघट में घोटाला में प्रवेश लाल यादव , मणि भट्टाचार्य, ऋचा दीक्षित, किरण यादव , संजय पांडे, तेज बहादुर यादव , आशीष सेन्द्रे , हेम लाल कौशल , रीमा सिंह , समर्थ चतुर्वेदी आदि मुख्य भूमिका में हैं । फ़िल्म के फर्स्ट लुक की तरह दूसरा पोस्टर भी भोजपुरी की अन्य फिल्मो से काफी अलग है । ग्रामीण परिवेश की हास्य व्यंग्य के साथ रहस्य रोमांच से भरी इस फ़िल्म के पोस्टर में प्रवेश लाल यादव को अपने चार दोस्तो के साथ स्कूटर पर बैठे दिखाया गया है और उनकी भाव भंगिमा खुशियों से भरी है । बहरहाल , पोस्टर की नवीनता के कारण सोशल मीडिया पर इसे अच्छा प्रतिसाद मिल रहा है । ————- Uday Bhagat (PRO)