Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/mysmartc/public_html/24x7livenews.xyz/wp-content/plugins/wp-facebook-open-graph-protocol/wp-facebook-ogp.php on line 170
December 3, 2024

Sizzling Gunjan Pant As Jal Pari In Ganga Ki Beti Ek Jalpari

जलपरी बन पानी में आग लगाने को तैयार हैं गुंजन पंत

आपने जल परियों की कहानी खूब पढ़ी, सुनी और देखी होगी। मगर भोजपुरी सिनेमा में पहली बार दर्शकों का जलपरियों से राब्‍ता होगा। खबर है कि इंडस्‍ट्री की सिजलिंग गर्ल गुंजन पंत फिल्‍म ‘गंगा की बेटी, एक जलपरी’ में जलपरी बन पानी में आग लगाने को तैयार हैं। फिल्‍म के कई सिक्‍वेंस अंडर वाटर शूट किये गए हैं, जिसमें गुंजन का काफी ग्‍लैमरस लुक देखने को मिलेगा। भोजपुरी दर्शकों के लिए मुख्‍य आकर्षण का केंद्र इस फिल्‍म में सिनेमेटोग्राफी भी होगा, क्‍योंकि पानी के अंदर एक मछली को फिल्‍माना आसान नहीं होता है। इस फिल्‍म की मेकिंग काफी उन्‍नत तकनीक से की गई है। फिल्‍म की शूटिंग अभी हाल ही खत्‍म हुई है, जो अब पोस्‍ट प्रोडक्‍शन के फेज में है। इसकी शूटिंग हजारीबाग और गुजरात में हुई है। माना जा रहा है कि फिल्‍म ‘गंगा की बेटी, एक जलपरी’ साल 2018 में रिलीज होगी।


बता दें कि फिल्‍म ‘गंगा की बेटी, एक जलपरी’ में पहली बार गुंजन अभिनेता राकेश मिश्रा के साथ स्‍क्रीन शेयर करती नजर आयेंगी। इस बारे में उनका मानना है फिल्‍म में राकेश मिश्रा के साथ उनकी केमेस्‍ट्री लोगों को काफी पसंद आयेगी, क्‍योंकि नयापन देखना किसे अच्‍छा नहीं लगता है। वहीं, गुंजन ने फिल्‍म की कहानी को अपने आप में अलग बताया। उनका मानना है कि यह फिल्‍म आम भोजपुरी फिल्‍मों से हटकर काफी अलग होने वाली है। इस कंसेप्‍ट पर आज तक भोजपुरी सिनेमा इंडस्‍ट्री में कोई फिल्‍म नहीं बनी है। फिल्‍म ‘गंगा की बेटी, एक जलपरी’ के निर्देशक कुमार विकल हैं और निर्माता अमित कुमार हैं, जबकि फिल्‍म के खूबसूरत गानों में कोरियोग्राफी प्रसून यादव ने किया है। फिल्‍म के प्रचारक संजय भूषण पटियाला हैं।