December 6, 2024

Mahadev Now On Bhojpuri Cinema Screen

अब भोजपुरिया पर्दे पर महादेव

निरहुआ आम्रपाली सहित कई जानी मानी हस्तियां मुहूर्त में पहुचे

देवंता फ़िल्म प्रोडक्शन ने देवो के देव महादेव के नाम पर फ़िल्म निर्माण का निर्णय लिया है और मुहूर्त के साथ साथ फ़िल्म का फर्स्ट लुक पोस्टर भी जारी कर दिया है । इस मौके पर जुबली स्टार दिनेश लाल यादव निरहुआ , आम्रपाली दुबे , समाजसेवक योगेश दुबे सहित विभिन्न क्षेत्र के गण्यमान्य लोग मौजूद थे ।  महादेव नाम की इस फ़िल्म के निर्माता हैं   निखिल मिश्रा जबकि निर्देशक की कमान संभाली है मिठाई लाल डी यादव ने । फ़िल्म के लेखक है ज्ञान यादव व मिठाई लाल डी यादव । ज्ञान यादव इस फ़िल्म की सिनेमेटोग्राफी भी कर रहे हैं ।

निर्देशक मिठाई लाल यादव की यह पहली फ़िल्म है लेकिन दो दर्जन से भी अधिक फिल्मो में उन्होंने सहायक निर्देशक के दायित्व को बखूबी निभाया है । महादेव में मुख्य भूमिका में हैं चर्चित लोकगायक समर सिंह , नैंसी पांडे व प्रज्ञा तिवारी । समर सिंह ने सैकड़ो हिट गाने भोजपुरी संगीत जगत को दिया है ।  महादेव में अपनी भूमिका का खुलासा उन्होंने नही किया लेकिन फ़िल्म के फर्स्ट लुक पोस्टर को देखने के बाद अंदाजा लगाया जा सकता है कि वे एक शिवभक्त की भूमिका में हैं ।  मुहूर्त के अवसर पर भोजपुरी फ़िल्म जगत की कई जानी मानी हस्तियां पहुची और उन्होंने निखिल मिश्रा व मिठाईलाल डी यादव सहित पूरी टीम को बधाई दी ।  ———Uday Bhagat (PRO)