December 6, 2024

Wave Music Creates Records  Gets 11 Crore Views For A Bhojpuri Single Song

पवन आम्रपाली के 11 करोड़ के व्यू का जश्न

वेब म्यूजिक ने मनाया  सफलता का जश्न

भोजपुरी फ़िल्म जगत की नामचीन म्यूजिक कंपनी वेब म्यूजिक की स्वामित्व वाली एक गाने रात दिया बुता के पिया ने यू ट्यूब पर सफलता का परचम लहरा दिया है । भोजपुरी फ़िल्म व संगीत जगत में ऐसा पहली बार हुआ है जब किसी गाने ने 11 करोड़ का व्यू हासिल किया है । इसी उपलक्ष्य में वेब के मालिक दिनेश रल्हन ने  आदि शक्ति एंटरटेनमेंट के दुर्गा प्रसाद मजूमदार के सहयोग से मुम्बई में इस गाने की सफलता का जश्न मनाया और फ़िल्म से जुड़े लोगों को सम्मानित किया ।

इस मौके पर फ़िल्म जगत की कई जानी मानी हस्तियां मौजूद थी जिनमे अभय सिन्हा , मनीष सिंहल , के साथ साथ जुबली स्टार दिनेश लाल यादव निरहुआ , पवन सिंह , विक्रांत सिंह , अरविंद अकेला कल्लू ,  आम्रपाली दुबे, मोनालिसा , अंजना सिंह, अक्षरा सिंह  आदि प्रमुख थे । समारोह की खासियत यह रही कि मंच पर इस गाने में परफॉर्म कर चुके पवन सिंह और आम्रपाली दुबे के साथ साथ सभी कलाकारों ने जम कर ठुमका लगाया । आपको बता दें कि वेब म्यूजिक सबस्क्राइबर और डेली व्यू के मामले में भोजपुरी फ़िल्म जगत की नंबर 1 कंपनी तो है ही साथ ही भोजपुरी फिल्मो को अच्छे तरीक़े से प्रोमोट भी करती है ।  —–Uday Bhagat (PRO)