Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/mysmartc/public_html/24x7livenews.xyz/wp-content/plugins/wp-facebook-open-graph-protocol/wp-facebook-ogp.php on line 170
February 8, 2025

Neha Shree’s Chana Jor Garam Appreciated By Audience

नेहाश्री का चना जोर गरम खा खुश हुए दर्शक

बॉलीवुड की तरह अब भोजपुरी फिल्मों में भी कुछ अनोखे कहानियों पर भी फिल्म बनने का प्रचलन शुरू हो गया है, जिसमें हर तरह की कठिन दृश्यों को फिल्माया जाता है. अब इसी तर्ज पर भोजपुरी फिल्म ‘चना जोर गरम’ का निर्माण किया गया और इसी शुक्रवार फ़िल्म रिलीज हुई  । बिहार झारखंड में इस फ़िल्म को अच्छी शुरुआत मिली है । . इस फिल्म के गाने भी काफी हिट हुए हैं ख़ासकर टाइटल सांग जिसमे राजस्थानी क्वीन से मशहूर अभिनेत्री नेहाश्री चनाजोर गरम बेचते नजर आती हैं।  निर्मात्री व एक्ट्रेस नेहाश्री व निर्देशक रितेश ठाकुर ,  फ़िल्म के हीरो आदित्य ओझा ने पत्रकारों को बताया की फ़िल्म को अच्छी शुरुआत मिली है ।

आपको बता दें कि फिल्म  नाग-नागिन के अनोखे कहानियों से सजी हुई है, जिसमें एक से बढ़कर एक अद्धभुत व आकषर्क दृश्य फिल्माया गया है ।  नाग-नागिन की अनोखी कहानी से सजी फिल्म को दर्शक काफी पसंद कर रहे हैं । नेहाश्री ने बताया कि जल्द ही फ़िल्म अन्य टेरिटरी में रिलीज होगी । चनाजोर गरम   में प्रमोद प्रेमी, आदित्य ओझा, नेहाश्री, पूनम दूबे और आरके गोस्वमी मुख्य भूमिकाओं में होंगे. ———-Uday Bhagat (PRO)