July 11, 2025

राम लखन से वापसी कर रहे प्रवेशलाल‏

भोजपुरी सिनेमा के स्टार प्रवेशलाल यादव पर्दे पर वापसी कर रहे हैं। प्रवेश इन दिनों रायपुर में अपनी महत्वाकांक्षी फिल्म ‘‘राम लखन’’ की शुटिंग कर रहे हैं। उनके होम प्रोडक्शन निरहुआ इंटरटेनमेंट प्रा०लि० के बैनर तले बन रही इस फिल्म में उनके साथ जूबली स्टार दिनेशलाल यादव ‘‘निरहुआ’’, आम्रपाली व शुभी शर्मा हैं। फिल्म के निर्माता प्रवेशलाल यादव हैं, वही निर्देशन की कमान संभाली है सतीश जैन ने।

 Ramlakhan

Ramlakhan (1)

प्रवेशलाल यादव ने भोजपुरी बाॅक्स आॅफिस पर चलनी के चालल दुल्हा, हीरो, औलाद, टाईगर सहित दर्जन भर हिट फिल्में दी है। बकौल प्रवेश वे काफी दिनों से अच्छे कहानी की तलाश में थे जो ‘‘राम लखन’’ से पूरी हुई। प्रवेश चुनिदा फिल्मों में ही अभिनय करते दिखेंगे।