Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/mysmartc/public_html/24x7livenews.xyz/wp-content/plugins/wp-facebook-open-graph-protocol/wp-facebook-ogp.php on line 170
October 12, 2024

होली पर निरहुआ की दो फिल्में

 जुबली स्टार दिनेशलाल यादव ‘‘निरहुआ’’ इस होली पर डबल धमाल मचाने को तैयार हैं। इस होली पर निरहुआ की दो फिल्में पूरे भारत में एक साथ प्रदर्शित की जा रही है। निरहुआ की होली पर आलोक कुमार की ‘‘दूध का कर्ज’’ और सतीश जैन की ‘‘आशिक आवारा’’ प्रदर्शीत होगी। निरहुआ इन दोनों फिल्मों को लेकर काफी उत्साहित हैं।

niruhas 2 films (3)

niruhas 2 films

niruhas 2 films (2)

वे कहते हैं कि ‘‘आशिक अवारा में मेरा डबल रोल है, एक भूमिका करोड़पति उद्योगपति की है, वही दूसरी भूमिका रोजी रोटी का जुगाड़ करने वाले युवक की भूमिका में हूँ। फिल्म में मेरे साथ आग्रपाली व काजल राघवानी दो नायिकाएँ हैं। सतीश जैन ने बहुत ही मनोरंजक फिल्म बनाई है ‘‘आशिक आवारा’’। आलोक कुमार की फिल्में हमेशा अच्छी होती हैं। ‘‘दुध का कर्ज’’ भी बेहतरीन फिल्म है। फिल्म में मैं बिगड़ैल लड़के की भूमिका में हूँ, जिसका कोई नहीं है। फिल्म में मेरे साथ स्मृति सिन्हा हैं। फिल्म के निर्देशक प्रेमांशु सिंह हैं। फिल्म में मेरे साथ खेसारीलाल भी हैं। फिल्म के गाने काफी मधुर हैं। ‘‘दूध का कर्ज’’ में लकी गर्ल आम्रपाली पर भी विशेष गीत है। बकौल निरहुआ दोनों ही फिल्में काफी अच्छी बनी हैं व मुझे विश्वास हैं दोनों फिल्में बाॅक्स आॅफिस पर झंडा गाडेगी। निरहुआ के पी०आर०ओ० प्रशांत निशांत के अनुसार निरहुआ ने हाल ही में पिय्रंका चोपड़ा की ‘‘बम बम बोल रहा है काशी’’ पूरी की है और इन दिनों निरहुआ अपनी होम प्रोडक्शन फिल्म ‘‘राम लखन’’ की शुटिंग में व्यस्त हैं।