December 3, 2024

गायक से नायक बने दिल संधु

पंजाब के दिलो की धङकन कहे जाने वाले मशहूर पंजाबी गायक दिल संधु इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म ”रेडी टू रॉक” को लेकर चर्चा में हैं i फिल्म की बात करे तो फिल्मो में आने के पहले वे अपने गानो से दर्शको का भरपूर मनोरंजन कर चुके हैं i बात करे ”रेडी टू रॉक ” की तो उनकी यह पहली मूवी हैं i इस बात पर  दिल संधु का कहना हैं की इस फिल्म में उनका मुख्य किरदार हैं i और फिल्मो में गाने भी उन्होंने ही गाया हैं, और इस फिल्म में दर्शकों का भरपूर तड़का देखने को मिलेगा जिसमे गाने के बोल को एक नये अंदाज में पेश किया गया हैं i इस फिल्म को लेकर संधु बहुत उत्साहित हैं और उनका कहना हैं की वे जिस तरह से उनके गानो को दर्शकों ने प्यार दिया हैं उसी तरह एक एक्टर के किरदार में भी दर्शकों का का भरपूर प्यार उन्हें मिलेगा जल्द ही  इस फिल्म  की शूटिंग की जाएगी !