Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/mysmartc/public_html/24x7livenews.xyz/wp-content/plugins/wp-facebook-open-graph-protocol/wp-facebook-ogp.php on line 170
December 5, 2024

न्यूयॉर्क फिल्मोंउत्सव में ‘जट जटिन’ को मेरिट अवार्ड

न्यूयॉर्क फिल्मोंउत्सव में ‘जट जटिन’ को मेरिट अवार्ड

लेखक -निर्माता अनिल पतंग की हिंदी फिचर फिल्म ‘जट जटिन ‘को न्यू यॉर्क अंतर्राष्टीय फिल्मोंउत्सव में मेरिट अवार्ड प्रदान किया गया .यह सम्मान ढाई लाख डॉलर से कम लागत में निर्मित फिल्मों की श्रेणी में दिया गया .इस श्रेणी में यह अवार्ड पानेवाली ‘जट जटिन ‘हिंदी की पहली फिल्म बन गयी है .बिहार की लोक संस्कृति पर आधारित इस फिल्म को बर्सोलोना प्लेनेट फिल्म फेस्टिवल में विदेशी भाषाओं की श्रेणी में शामिल सत्रह चुनी गयउ फिल्मों में सम्मिलित होने का गौरव प्राप्त हुआ है .हिंदी में यह एक मात्र फिल्म है जो इस फिल्मोंउत्सव में चुनी गयी है.इस चयन के पश्चात बिहार की अब लोक कथा चर्चा का विषय बनी हुई है .इस फिल्म के निर्देशक- रघुबीर सिंह है.ऐ .पतंग फिल्म्स के बैनर तले बनी / संवाद धर्मेन्द्र वी. सिंह के और कला निर्देशक राजीव रंजन हैं। संगीतकार अमन श्लोक और श्रवण साज हैं। इस फिल्म में नृत्य निर्देशन राजीव दिनकर, संपादन प्रभात ओझा, क्रियेटिव डायरेक्शन रूपक सरार, और छायांकन उदय कुमार तांती का है। इस फिल्म में शीर्षक  भूमिका में राजीव दिनकर (जट) और अमर ज्योति (जटिन) हैं। अमिय कश्यप मुख्य खलनायक हैं। महत्वपूर्ण साथी कलाकार हैं – गणेश गौरव, विनोद सिंह, संजीव झा, संजीव बेगुसरायी, प्रकाश कुमार, अवध कुमार ठाकुर, पंकज गौतम, राजीव रंजन, मनोरंजन, विप्लवी, सचिन, अरूणानंद, मीरा, अनामिका, सुरभि, सुमनलता, मिली, कौशल्या, जब की इस फ़िल्म का प्रचारक अखिलेश सिंह इत्यादि है। इस फिल्म की शूटिंग बेगूसराय (बिहार ) और मुंबई में की गयी है .फिल्म आगामी १३ मई को सर्वत्र प्रदर्शित की जाएगी.

jat jatin jatin 1