June 18, 2025

शान ,रश्मि राजपूत,साक्षी गोरे,गौरव दासगुप्ता ,रोशिन बालू और प्रमोद गोरे मराठी फिल्म रेती का सक्सेस मनाने बिग ऍफ़ एम के स्टूडियो आये जहाँ केक भी काटा।

निर्माता प्रमोद गोरे ने अपनी पहली मराठी फिल्म रेती के रेस्पोंस से बड़े खुश हैं। फिल्म पुरे महाराष्ट्र में बहुत धमाल चल रही है। इस फिल्म की सफ़लता को सेलिब्रेट करने प्रमोद गोरे अपने कलाकार रश्मि राजपूत ,साक्षी गोरे ,शान ,गौरव दासगुप्ता और रोशिन बालू के साथ बिग ऍफ़ एम स्टूडियो आये जहाँ शान ने मराठी और हिंदी  में इंटरव्यू दिया आर जे दिलीप को। बाद में सभी ने मिलकर केक भी काटा। फिल्म को बनाया गया है अथर्वा मूवीज के बैनर तले जिसे निर्देशित किया है सुहास भोसले ने और लिखा है देवेन कपडनिस ने। फिल्म की मार्केटिंग की है एंटिटी ओने मीडिया के मालिक गिरीश वानखेड़े ने।

Shaan Rashim Rajput (4)

Shaan Rashim Rajput (2)

Shaan Rashim Rajput (1)