Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/mysmartc/public_html/24x7livenews.xyz/wp-content/plugins/wp-facebook-open-graph-protocol/wp-facebook-ogp.php on line 170
February 19, 2025

सीमा सिंह का जलवा शहंशाह में

चंचल चुलबुली डांसिंग क्वीन सीमा सिंह ने वाराणसी के समीप मिर्ज़ापुर के मगरहां ग्राम में तथा जयापुर गाँव में भोजपुरी फ़िल्म शहंशाह के दो विशेष गीत में मंत्रमुग्ध कर देने वाले मोहक नृत्य का जलवा बिखेरा है। फ़िल्म के इन दोनों गीतों के फिल्मांकन के नजदीकी ग्रामवासियों का ताँता लगा हुआ था। सीमा सिंह को शूटिंग करते हुए देखकर इनके प्रशंसक बहुत ही खुश थे। इस फ़िल्म के निर्देशक आनंद गहतराज हैं तथा निर्माता रोहित के सिंह एवं विवेक रस्तोगी हैं। फ़िल्म शहंशाह का निर्माण प्रेजेंट मेकर कॉर्पोरेशन व डिवाइन मूवीज प्रेज़ेन्ट्स के बैनर तले हो रहा है। इस फ़िल्म की अधिकतर शूटिंग प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी द्वारा गोद लिए गाँव जयापुर में की गई है। फ़िल्म में डांसिंग क्वीन सीमा सिंह के अलावा मुख्य भूमिका में  मेगास्टार रवि किशन, भोजपुरी फिल्मों की हॉट केक कही जाने वाली अंजना सिंह, रवि शेखर सिन्हा, प्रियंका पंडित , अवधेश मिश्रा, राजन मोदी, आनंद मोहन, नीरज यादव, बृजेश त्रिपाठी,  राहुल श्रीवास्तव और कुणाल सिंह आदि हैं।

Seema Singh (2) Seema Singh (1)Seema Singh