हाल ही में रिलीज़ हुई फ़िल्म ‘हम है वंडर बोयस’ में बेहतरीन अभिनय का प्रदर्शन करने वाले अभिनेता राज चौहान को हाल ही में हुए सेलिब्रिटी इंडिया अचिएवमेंट अवार्ड 2016 में राज चौहान को बेहतरीन अभिनय के लिए सम्मानित किया गया जो ह्यूमन राइट्स एंड एजुकेशन वेलफेयर द्वारा आयोजित किया गया .4 जून को दिल्ली में हुए इस अवार्ड समारोह में सम्मानित हुए राज चौहान ने इस अवार्ड को पाकर काफी ख़ुशी जताई और अपने सभी चाहनेवालों को धन्यवाद किया.
मॉडलिंग से अपने कैरियर की शुरुवात करने वाले राज की भोजपुरी फ़िल्म ‘खून भरी मांग’,मदर इंडिया में उनके परफॉरमेंस से सभी का दिल जीत लिया.बहुत जल्द राज चौहान की फ़िल्म ‘माफिया बिग बॉस’ प्रदर्शित होने वाली है जिसमे राज एक डॉन के किरदार में नजर आएँगे.