Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/mysmartc/public_html/24x7livenews.xyz/wp-content/plugins/wp-facebook-open-graph-protocol/wp-facebook-ogp.php on line 170
April 24, 2025

स्लम टू टॉवर का संगीतमय मुहूर्त सम्पन

स्लम टू टॉवर का संगीतमय मुहूर्त सम्पन ।Y2मूवीज़ के बैनर तले निर्माता मोविन यासिम मिर्ज़ा सह -निर्माता रफ़ीक खान ,लाइन प्रोड्यूसर अली वारसी तथा लेखक-निर्देशक कलीम शेख की बनने जा रही हिन्दी फिल्म “स्लम टू टॉवर” का संगीतमय मुहूर्त एम्पायर स्टूडियो वीरा देसाई रोड अँधेरी पश्चिम मुम्बई में शाहिद माल्या के सुरीले आवाज  (जो भी करे पंगा उसे कर दूंगा लंग्गा) में रिकॉड किया गया। गीत कलीम शेख ,खामोश का है ,जबकि संगीत से सजाया है कल्याण बालाजी ने । एक्ज्यूटिव प्रोड्यूसर संतोष शर्मा है।तकनिसियन तथा कलाकारों का चयन जारी है।

slum to tower (1)