November 27, 2025

शरहद पार नायिका रानी चटर्जी

भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के दबंग नायिका रानी चटर्जी हाल ही में शरहद पार इस्लामाबाद में दिखाई दी है ।आये दिन कई ऐसी फिल्में बनती है जिनमे आतंकवाद के  इस मुद्दे को बड़े तौर पर दर्शाया जाता है लेकिन आज हम बात कर रहे है एक ऐसे फिल्म की जो न सिर्फ आतंकवाद  मुद्दे को दर्शाएगी बल्कि इसके पीछे छुपी कई बातो से रूबरू भी कराएगी ..जी हाँ आज हम बात कर रहे है निर्देशक साहिल सन्नी की आगामी फिल्म ”इलाहाबाद से इस्लामाबाद ‘ जो बहुत जल्द  प्रदर्शित की जाएगी.  ।

Sarad Par Sarad Par (1)

इस फिल्म में मुख्य भूमिका में है भोजपुरी फिल्मों की दबंग नायिका रानी चटर्जी जो  इस फिल्म में इलाहबाद से इस्लामाबाद की सफर करते नजर आएंगी।रानी के साथ फिल्म में प्रियंका पण्डित, अवधेश मिश्रा,मनोज टाइगर ,सीमा सिंह भी नजर आएँगे . जबकी  अपने कैमरे में खूबशूरती से कैद किया हैं फ़िरोज खान ,नृत्य निर्देशक संजय कोर्वे, लेखक राकेश त्रिपाठी ,संगीत साहिल सन्नी और प्रोडक्शन मोनू उपाध्याय का हैं।इस फिल्म के माध्यम से लोगो के बिच हिन्दू मुस्लिम और बाकि धर्मो के बिच भाईचारे को दर्शाया गया है।जिससे कही न कही लोग इन दिनों भटक से गए है …यह फिल्म बहुत जल्द प्रदर्शित की जाएगी ।