September 15, 2025

अरबाज़ खान ने अपने जन्मदिन पे अपनी नई फिल्म ये तो टू मच हो गया के निर्देशक अनवर खान ,सह निर्माता निलय पांडे और डी वियोला के साथ बांद्रा के मेहबूब स्टूडियो में केक काटा।

अरबाज़ खान ने अपने जन्मदिन पे अपनी नई फिल्म ये तो टू मच हो गया के निर्देशक अनवर खान ,सह निर्माता निलय पांडे और डी वियोला के साथ बांद्रा के मेहबूब स्टूडियो में केक काटा। फिल्म को बनाया है एम ऐ एंटरटेनमेंट और ट्रिनिटी फिल्मस ने और ये फिल्म दो सितम्बर को रिलीज़ होगी इ ४ यू इंटरप्राइजेज द्वारा। फिल्म में अरबाज़ के अलावा हैं जिमी शेरगिल ,पूजा चोपड़ा ,ब्रूना अब्दुल्लाह ,मुरली शर्मा ,ज़रीना वहाब और विजय पाटकर।

arbaz-khan (3) arbaz-khan (5)

arbaz-khan arbaz-khan (2)