शिव नंदन फिल्म्स के बैनर तले बनने जा रही फिल्म ‘सनम ‘ के सभी गांव की रिकॉर्डिंग पूरी कर ली गयी है .मुम्बई में इस फिल्म के गानो की रिकॉर्डिंग की जा रही थी.अनुज तिवारी के निर्देशन ने इस फिल्म के सभी गानो का निर्माण किया गया है और सभी गाने बहुत ही अच्छे और कर्णप्रिय है जिसमे अलका झा ,अमित यादव,अनामिका तिवारी,रितेश पांडे,अनुज तिवारी,मोहन राठौड़ जैसे सुरीले गायको ने अपनी आवाज़ दी है.इस फिल्म के निर्देशन कुंदन शुक्ला करने जा रहे है जिन्होंने इस फिल्म का लेखन भी किया है .कुंदन शुक्ला इस फिल्म से निर्देशन के झेत्र में अपना कदम रख रहे है और उन्होंने इस फिल्म के लिए एक बेहतरीन कहानी का निर्माण किया है जो एक प्यारी सी लव स्टोरी पर बेस्ड है.
इस फिल्म में मुख्य भूमिका में दीपक पटेल नजर आएँगे जो बिहार ,गया के रहने वाले है और इस फिल्म से अपने फ़िल्मी सफर की शुरुवात करने जा रहे है .फिल्म में दीपक पटेल के साथ बाकि कलाकारों में अवधेश मिश्रा ,रत्नेश बरनवाल ,गोपाल राय,अयाज खान, जे.पी. सिंह, पूनम दुबे ,निरंजन चौबे जैसे कई जाने-माने भोपुरी फिल्म सितारे अहम् भूमिका में नजर आएँगे ,इस फिल्म के अन्य कई कलाकारों कस चयन किया जा रहा है .इस फिल्म की शूटिंग नवंबर से गुजरात के विभिन कई सुन्दर लोकेशनो पर शूट की जाएगी.