Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/mysmartc/public_html/24x7livenews.xyz/wp-content/plugins/wp-facebook-open-graph-protocol/wp-facebook-ogp.php on line 170
November 7, 2024

भाभी और बहन के किरदार में अभिनय दिखाने का मौका मिलता है -सोनिया मिश्रा  

जिस दौर में लडकियां हीरोइन बनने के सपने देखती है उस उम्र में ही सोनिया मिश्रा ने कैरेक्टर रोल करने का तय किया. सोनिया का कहना है ‘भाभी और बहन वाले यह रोल तडक भडक से दूर होते है.ऐसे में इनमें अभिनय दिखाने का मौका मिलता है’. 8 साल के अपने फिल्मी सफर में सोनिया ने 50 से अधिक फिल्मो और 10 के करीब सीरियलों में काम किया है.सोनिया की 2 फिल्में ‘मोकामा’ और ‘त्रिदेव’ अभी रीलिज हुई है. फिल्म ‘मोकामा‘ में मोकामा की पत्नी का किरदार निभाया है.सोनियां कहती है ”यह छोटा लेकिन मुख्य और प्रभावशाली रोल है’.फिल्म ‘त्रिदेव‘ में वह कोठे वाली बनी है.सोनिया की आने वाली प्रमुख फिल्मो में ‘मेहंदी लगा के रखना’, ज्वाला, और ‘रंग है’.

sonia-mishra

इलाहाबाद की रहने वाली सोनियां मुम्बई में ही पली बढी और परिवार के साथ यहां रहती है.वह कहती है‘भोजपुरी फिल्मों में ही काम करना मेरा कैरियर है.यह आगे बढे ऐसी इच्छा है. भोजपुरी में अगर सभी लोग मिलकर साफसुथरी फिल्मे बनाने लगें तो यहां भी सुधार होगा.‘खाने में पनीर चिली पंसद करने वाली सोनिया को पहनने में इंडियन ड्रेस पंसद है.