1988 में आयी अमिताभ बच्चन की फिल्म ‘शहंशाह’ काफी सुपरहिट साबित हुई थी इस फिल्म के प्रदर्शन के बाद दर्शको द्वारा मिल को काफी प्रसिद्धि हासिल हुई थी .अब इतने सालो बाद भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में भी ‘शहंशाह इस टायटल पर फिल्म बन रही है जिसका नाम है ‘राज शहंशाह ‘ .’राज शहंशाह ‘ यह फिल्म का नाम भले ही अमिताभ बच्चन की ‘शहंशाह ‘ से मिलता जुलता हो लेकिन फिल्म की कहानी बिलकुल ही अलग है.’राज शहंशाह ‘ इस फिल्म में अभिनेता राज चौहान मुख्य भूमिका में नजर आएँगे .
भोजपुरी फिल्मो के बहुचर्चित लेखक निर्देशक दिलीप गुलाटी द्वारा इस फिल्म का निर्देशन किया जा रहा है .हाल ही में मुम्बई में इस फिल्म का आईटम सांग शूट किया गया .फिल्म के आईटम सांग में आईटम गर्ल ग्लोरी मोहन्ता के लटके झटके दर्शको का मनोरंजन करेंगे .राज चौहान की हिंदी फिल्म ‘माफिया बिग बॉस ‘ जल्द प्रदर्शित की जानेवाली है,इस फिल्म का म्यूजिक लांच जल्द ही किया जानेवाला है .’माफिया बिग बॉस’ इस फिल्म में राज गैंगेस्टर की भूमिका में नजर आएँगे .