Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/mysmartc/public_html/24x7livenews.xyz/wp-content/plugins/wp-facebook-open-graph-protocol/wp-facebook-ogp.php on line 170
November 11, 2024

‘बाबरी मस्जिद ‘ में खेसारी लाल और पप्पू यादव आमने -सामने 

भोजपुरी फिल्मो के नायक खेसारी लाल और खलनायक पप्पू यादव फिल्म ‘बाबरी मस्जिद ‘ में आमने सामने नजर आएँगे .माँ केला देवी फिल्म्स के बैनर तले बन रही फिल्म ‘बाबरी मस्जिद ‘ की शूटिंग इन दिनों यूपी के इटावा में काफी जोरो-शोरो से की जा रही है .इस फिल्म में भोजपुरी फिल्मो के सुपरस्टार खेसारी लाल यादव और भोजपुरी फिल्मो के खलनायक पप्पू यादव की भिंडत  दर्शको को देखने मिलेगी .अपनी कई फिल्मो में खलनायकी से दर्शको का मनोरंजन करनेवाले पप्पू यादव इस फिल्म में भी अपने नए अवतार के साथ नजर आएँगे .

babri-masjid babri-masjid1

अपने हाव -भाव ,डायलॉग डिलीवरी और बेहतरीन अभिनय की बदौलत पप्पू यादव की भी फिल्म में अपने किरदार को बखूभी निभाते है .निर्माता धीरेन्द्र चौबे की फिल्म ‘बाबरी मस्जिद ‘ में पप्पू यादव और खेसारी लाल के साथ काजल राघवानी , अवधेश मिश्रा,ब्रजेश त्रिपाठी,अनूप अरोड़ा,तृषा खान,रीतू पांडेय,संभावना सेठ ,के.के.गोस्वामी,अनारा गुप्ता,अयाज़ खान ,पप्पू यादव,देव सिंह मुख्य भूमिकाओं में है .फिल्म का निर्देशन देव पांडेय कर रहे है .