Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/mysmartc/public_html/24x7livenews.xyz/wp-content/plugins/wp-facebook-open-graph-protocol/wp-facebook-ogp.php on line 170
November 11, 2024

‘स्टार ऑफ़ चंपारण’ की प्रतियोगिता शुरू,विजेताओ को मिलेगा फ़िल्म में काम करने का मौका

     फ्राइडे क्रिएशन प्रोडक्शन द्वारा बिहार के चंपारण में एक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है जिसका नाम है ‘ स्टार ऑफ़ चंपारण’.इस प्रतियोगिता की शुरुवात 12 नवंबर से शुरू हो चुकी है और 7 दिसंबर को इसका फाइनल रिजल्ट अनाउंस किया जाएगा.नए उभरते हुए कलाकरों को मौका देने और नए प्रतिभाओ को अपना टेलेंट दिखाने का मौका इस प्रतियोगिता से मिलेगा और विजेताओ को अपना कैरियर फ़िल्म इंडस्ट्री में बनाने का यह सुनहरा मौका फ्राइडे क्रिएशन द्वारा दिया जा रहा है.

 starofchampran-1starofchampran-2  
इस प्रतियोगिता में विजेता बनने वाले कलाकार को ‘साई रिकार्ड् स्टूडियो’ द्वारा एक म्यूजिक एल्बम के ऑडियो-वीडियो में लांच किया जाएगा. इस एल्बम के संगीतकार  दामोदर राव है.इस प्रतियोगिता में फ़िल्म इंडस्ट्री से जुड़े सभी गायक,कलाकार ,निर्माता, निर्देशक भी शामिल होंगे जो प्रतियोगियों का हौसला बढ़ाएंगे.फ़िल्म अभिनेता अनिल बाबा ,संगीतकार दामोदर राव,निर्माता रामपाल सिंह, गायक पवन घूनी,गीतांजलि दीक्षित,अभिनेता गौरव सिन्हा मुख्य रूप से शामिल होंगे.इस प्रतियोगिता का संचालन हिमांशु शुक्ल द्वारा किया जा रहा है.इस प्रतियोगिता को भोजपुरी के कई चैनलो पर प्रसारित किया जाएगा.इस प्रतियोगिता का प्रचार प्रसार अखिलेश सिंह द्वारा किया जा रहा है.

starofchampran-3