चंद्रकांत सिंह जिन्होंने रामा रामा क्या है ड्रामा ,बिन बुलाये बाराती ,सिक्स एक्स फिल्म निर्देशित की है,वो अब नोट बंदी के ऊपर प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी के समर्थन के लिए नोट बंदी के अंतिम दिन काला धन म्यूजिक वीडियो रिलीज़ किया जिसे गाया है अरविंदर सिंह ने और रैप किया है किंग पाजी ने।इस वीडियो में १५ टीवी कलाकारों ने काम किया है। इस वीडियो का नाम रखा है ब्लैक मनी।