January 30, 2026

Jhanjharia Life Style Enters Film Production With Sauda – The Deal

सौदा से फ़िल्म निर्माण के क्षेत्र में उतरी झांझरिया लाइफ स्टाइल

शिक्षा, पर्यटन, रियल एस्टेट, फाइनेंस , सहित कई तरह के क्षेत्र में शामिल हरियाणा की नामचीन कंपनी झांझरिया लाइफस्टाइल ने अब फ़िल्म निर्माण के क्षेत्र में कदम रख दिया है । उनकी पहली शॉर्ट फ़िल्म सौदा – द डील बनकर तैयार हो गई है जिन्हें पत्रकारों को दिखाया गया है । नशे के सौदागर के खिलाफ एक जंग के तौर पर कही जा रही इस शार्ट फ़िल्म में बताया गया है कि नशा सिर्फ विनाश ही करता है और वह नशे के सौदागर के परिवार को भी नही छोडता है । निर्माता श्रवण झांझरिया जो एक विख्यात समाजसेवी है , के द्वारा बनायी गयी सौदा – द डील के निर्देशक हैं उजाला प्रसाद , सिनेमेटोग्राफर हैं आदित्य जबकि फ़िल्म में सुधीर राठी , रीता राय , मोहिनी गुप्ता , अभिनव गंगा शर्मा , डॉ राकेश शर्मा और डॉ दिव्या सक्सेना ने अभिनय किया है । फ़िल्म की कहानी और संकल्पना रीता राय ने तैयार की है ।

पत्रकारों के लिए आयोजित प्रीव्यू में अभिनेत्री भूमि पेडनेकर की माँ सोशल वर्कर सुमित्रा हुड्डा पेडनेकर भी मौजूद थी । उन्होंने कहा कि श्रवण झांझरिया ने जब फ़िल्म के विषय के बारे में बताया तो वह खुद को फ़िल्म देखने से रोक नही पाई । नशे के खिलाफ जंग लड़ चुकी सुमित्रा हुड्डा पेडनेकर ने फ़िल्म की सराहना की । श्रवण झांझरिया ने कहा कि वह ऐसे ही सामाजिक मुद्दों पर लगातार फ़िल्म का निर्माण करते रहेंगे ।इस फ़िल्म को बनाने मैं विशेष सहयोग किया है टूलिप हॉस्पिटल ने ।इस ख़ास कार्यक्रम मैं अभिनेता अनुज शर्मा भी मौजूद रहे ।।

——–UDAY BHAGAT (PRO)