July 11, 2025

Global Advertisers Honoured by India Book of Records Certificate

मुम्बई ग्लोबल एडवरटाइजर्स को की बढ़ी खुशी इंडिया बुक ऑफ रिकार्ड ने दिया सर्टिफिकेट.

इंडिया बुक ऑफ रिकार्ड्स ने ग्लोबल एडवरटाइजर्स के सीएमङी संजीव गुप्ता जी सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया आज ग्लोबल के ऑफिस में सभी कमर्चारियों ने मिलकर खुशी मनाई । ग्लोबल के खाते में एक और रिकार्ड अंकित हुआ जिसकी खुशी साफ झलक रही है। यह सम्मान ग्लोबल को मुम्बई में सबसे अच्छे लोकेशन पे होने के लिए मिला।दो सौ पचास से अधिक महत्वपूर्ण जगहों पर ग्लोबल के होडिंग्स लगे है कि पिछले 22 वर्षों से लगातार तरक्की के रास्ते पे ग्लोबल का बिज़नस चल रहा है।

ग्लोबल एडवरटाइजर्स के सीएमडी संजीव गुप्ता ने बताया कि सब राधेमां के आशीर्वाद से ही हो रहा है जो कि हमारी ग्लोबल एडवरटाइज आये दिन तरक्की की बुलंदियों पे है।

संजीव गुप्ता जी ने अपने बड़े भाई राजीव गुप्ता और छोटे भाई अमित गुप्ता और विक्की गुप्ता के मेहनत का फल बताते हुए कहा कि हम सब मिलकर काम करते है उसका परिणाम तो अच्छा होगा ही ,साथ ही अपने स्टाफ को अपना परिवार बताते हुए कहा कि सभी के सहयोग से आज हमारी ग्लोबल एडवरटाइज आगे बढ़ रही है साथ ही हम अपने ग्रहको के खुशी का ध्यान भी रखते ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *