August 13, 2025

अभय सिन्हा ने स्विट्जरलैंड में लहराया भारत का परचम लोकार्नो फिल्म फेस्टिवल 2025 में भारतीय सिनेमा की दमदार मौजूदगी

78वें लोकार्नो फिल्म फेस्टिवल 2025 में इंटरनेशनल फेडरेशन ऑफ फिल्म प्रोड्यूसर्स एसोसिएशन (एफ आई ए पी एफ ) से संबद्ध इंडियन मोशन पिक्चर प्रोड्यूसर्स एसोसिएशन (इम्पा) के अध्यक्ष अभय सिन्हा ने भारतीय सिनेमा का शानदार प्रतिनिधित्व किया। वे एफ आई एफ पी एफ  के उपाध्यक्ष भी हैं। इस अवसर पर उनके साथ इम्पा की वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुषमा शिरोमणी, एग्जीक्यूटिव कमेटी सदस्य एवं फिल्म मेकर्स कंबाइन के महासचिव निशांत उज्ज्वल मौजूद रहे।

फेस्टिवल निदेशक मार्कस डुफ़नर, आर्टिस्टिक डायरेक्टर जियोना ए. नज्जारो और एफ आई ए पी एफ  के मैनेजिंग डायरेक्टर बेनोआ जिनिस्टी ने भारतीय प्रतिनिधिमंडल का गर्मजोशी से स्वागत किया। बैठक में मनोरंजन और फिल्म उद्योग के हितों को आगे बढ़ाने पर सार्थक चर्चा हुई।

बैठक की मुख्य झलक थी फेस्टिवल का विशेष कार्यक्रम ‘फर्स्ट लुक’, जिसके तहत हर साल चुने गए छह पोस्ट-प्रोडक्शन स्टेज की  फीचर फिल्मों को ग्लोबल स्तर पर प्रदर्शित किया जाता है। यहां प्रभावशाली खरीदार, सेल्स एजेंट्स और जूरी सदस्य इन फिल्मों का मूल्यांकन करते हैं और पुरस्कार भी प्रदान करते हैं। इस पहल के तहत किसी एक देश को विशेष महत्व दिया जाता है। भारत को वर्ष 2027 या उसके बाद ‘फर्स्ट लुक’ का विशेष देश बनाने पर चर्चा जारी है, जिसमें एन एफ डी सी  के साथ-साथ निजी क्षेत्र की भागीदारी को सकारात्मक कदम माना जा रहा है।

इम्पा प्रतिनिधिमंडल ने अपनी कृतज्ञता के प्रतीक स्वरूप जियोना ए. नज्जारो को एक मोमेंटो भेंट किया और स्विट्जरलैंड-भारत के बीच सिनेमा संस्कृति व सहयोग को मजबूत करने पर बातचीत की। यह नई साझेदारी दोनों देशों के फिल्म निर्माताओं के लिए मार्केटिंग और प्रोडक्शन में नए अवसर खोलेगी।

अभय सिन्हा ने स्विट्जरलैंड में लहराया भारत का परचम लोकार्नो फिल्म फेस्टिवल 2025 में भारतीय सिनेमा की दमदार मौजूदगी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *