July 11, 2025

अर्पिता माली ने अपनी देवी गीत ‘आईल नवरात्रि ‘ में दी अपनी आवाज़

कई हिंदी और भोजपुरी फिल्मो में अपने अभिनय से दर्शको का मनोरंजन करने वाली अभिनेत्री अर्पिता माली ने हाल ही में नवरात्री के पावन पर्व के लिए एक देवी गीत ‘आईल नवरात्री ‘ के लिए अपनी आवाज़ में गाना रिकॉर्ड किया है साथ ही इस एल्बम में अपना परफॉरमेंस भी दिया है.माँ सुदामा प्रोडक्शन द्वारा बनायीं गयी इस एल्बम में अर्पिता ने बहुत ही बेहतरीन तरीके से अपनी आवाज़ दी है जिसे दर्शक बहुत पसंद कर रहे है .इस गाने को रिलीज़ कर दिया गया है और दर्शक इसमें अर्पिता की आवाज़ को और उनके अभिनय को काफी पसंद कर रहे है .

m_arpita-mali

अर्पिता हमेशा की कुछ न कुछ नया अपने दर्शको के मनोरंजन के लिए करती रहती है .फिल्मो के साथ एल्बम ,टीवी शोज ,स्टेज शोज और अब अपनी आवाज़ में गाना गा कर दर्शको का मनोरंजन अर्पिता कर रही है.अर्पिता की बहुत जल्द फिल्म ‘ये कैसा पेशा ‘ यह फिल्म जल्द प्रदर्शित होने जा रही है .