July 11, 2025

काजल राघवानी ने जीता क़तरवासियो का दिल 

पिछले दिनों दोहा क़तर में आयोजित एक भव्य कार्यक्रम में भोजपुरी फिल्मो की खूबसूरत अदाकारा काजल राघवानी ने अपने डांस परफॉरमेंस से कतरवासियो का दिल जीत लिया .काजल ने सुपरस्टार खेसारी लाल के साथ स्टेज पर अपने परफॉरमेंस से लोगो का खूब मनोरंजन किया.अपनी आनेवाली कई फिल्मो के सुपरहिट गांव पर काजल और खेसारी ने जमकर ठुमके लगाए .फ़िल्मी परदे के साथ लाइव स्टेज शो पर भी खेसारी और काजल कीजोड़ी को लोगो ने बहुत पसंद किया.इस शो के दौरान भोजपुरी फिल्मो के कई अन्य कलाकार भी शामिल हुए.

kajal-raghwani
कई सुपरहिट फिल्मे दे चुकी काजल की कई फिल्मे प्रदर्शन पर है जिनमे ‘दुलहिन गंगा पार के’,बाबरी मस्जिद,’मेहंदी लगा के रखना ‘ शामिल है .काजल राघवानी की फिल्म ‘मेहंदी लगा के रखना ‘ के सभी गाने काफी सुपरहिट हो गए है ,इस फिल्म का ट्रेलर और गाने काफी पसंद किया जा रहे है ,इस फिल्म में काजल और खेसारी लाल की जोड़ी दर्शको का भरपूर मनोरंजन करेगी.