July 11, 2025

Mega Star Ravi Kishen In Love With Jullie

अब जुली के प्यार में रवि

भोजपुरी फिल्मो के मेगा स्टार रवि किशन अपनी बेशुमार फिल्मो के साथ साथ अपनी प्रेम कहानी के कारण भी चर्चा में रहते हैं । नाम के अनुरूप ही किशन कन्हैया माने जाने वाले रवि किशन इन दिनों दक्षिण भारतीय अभिनेत्री जुली के प्यार में हैं । हालांकि जुली उस अभिनेत्री के किरदार का नाम है पर साउथ के इस सुपर स्टार की  प्रेम गाथा इन दिनों दर्शको की जुबान पर है । दरअसल उनकी यह प्रेम कहानी रियल नही बल्कि रील लाइफ की है ।

रवि किशन की बतौर हीरो आ रही फिल्म जुली 2 अभिनेत्री राय लक्ष्मी के बोल्ड अवतार के साथ साथ साउथ के सुपर स्टार की भूमिका निभा रहे रवि किशन से प्रेम प्रसंग के कारण भी है । कहा जा रहा है फ़िल्म में अभिनेत्री की भूमिका निभा रही जुली अपनी मंजिल पाने के लिए साउथ के सुपर स्टार यानि रवि किशन का सहारा लेती है । ट्रेलर और गाने के आधार पर दर्शको की आम राय है कि जुली 2 आम फिल्मो से हटकर है । बहरहाल इसका खुलासा 24 नवंबर को ही हो पायेगा की रवि और जुली की प्रेम कहानी में कितने ट्वीस्ट हैं । 24 नवंबर को फ़िल्म सम्पूर्ण भारत मे एक साथ रिलीज हो रही है । ————Uday Bhagat (PRO)