July 11, 2025

Ishmeet Singh Hardworking  And Dynamic Actor

इशमीत सिंह मेहनती अभिनेता

कठिनाइयां तो हर किसी के जीवन में आती है लेकिन उनका सामना हर कोई नहीं कर पाता| आज हम एक ऐसे व्यक्ति के बारे में बात कर रहे हैं जिन्होंने अपने जीवन में आने वाली हर कठिनाइयों का सामना किया है जिसके कारण वह आज लोगों के बीच एक परिश्रमी अभिनेता के तौर में जाने जाते हैं

 

इशमीत सिंह शुरू से ही खुली आंखों से सपने देखा करते थे लेकिन वह सपने को केवल देखते ही नहीं थे बल्कि अपने सपनों को पूरा करने के लिए अपना सारा मेहनत लगा देते थे वह शुरू से ही अपने काम को लेकर काफी मेहनत करते थे शुरुआती दिनों में जब वह टेलीविजन पर टीवी कलाकार को देखते थे तो उनको भी अभिनेता बनने का काफी मन करता था लेकिन किसी का सहयोग ना होने पर वह पीछे हट गए थे फिर भी उन्होंने कभी हार नहीं माना और अपने दम पर यह साबित कर दिखाया कि कोशिश करने से कुछ भी किया जा सकता है

-स्मित द्वारा लिखी गई पंक्ति

“शोहरत पाते ही मिल जाती है, अपने तो क्या गैरों से भी हजारों रंग की फिजा,

नहीं मिलती है मुफलिसी में तलाशने पर मंजिले, जब अपने ही देते हैं राहों में कांटे भरी फिजा”

instagram – https://www.instagram.com/ishmeetofficial/

Twitter – https://mobile.twitter.com/Ishmeetofficial

Facebook –

https://www.facebook.com/ActorIshmeetSinghOfficial/