काशी अमरनाथ ने बढ़ाई बॉक्स ऑफिस की गरमी
देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा की दूसरी भोजपुरी फ़िल्म काशी अमरनाथ के रिलीज की तारीख ज्यों ज्यों निकट आ रही है दर्शको में उत्सुकता बढ़ती ही जा रही है । दर्शको की उत्सुकता का आलम यह है कि सोशल मीडिया पर तरह तरह के कमेंट कर अपनी बेसब्री का इजहार कर रहे हैं । उल्लेखनीय है कि काशी अमरनाथ दीपावली के अवसर पर बिहार झारखण्ड , यू पी, दिल्ली , नेपाल , मुम्बई और गुजरात मे 18 अक्टूबर को रिलीज हो रही है । पर्पल पेबल पिक्चर्स व रोज क्वार्ट्ज़ एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनी इस फ़िल्म के निर्माता है प्रियंका चोपड़ा , सिद्धार्थ चोपड़ा और डॉक्टर नेहा शांडिल्य जबकि निर्देशक हैं संतोष मिश्रा ।
काशी अमरनाथ की खासियत है कि इस फ़िल्म में लंबे अरसे के बाद मेगा स्टार रवि किशन व जुबली स्टार निरहुआ आमने सामने होंगे । फ़िल्म के अन्य प्रमुख कलाकारों में आम्रपाली दुबे , सुशील सिंह , अनूप अरोरा , सोनिया मिश्रा , गौरी शंकर और नवोदित सपना गिल व तुषार आदि हैं । काशी अमरनाथ के एसोसिएट प्रोड्यूसर हैं रवि शंकर जायसवाल , को प्रोड्यूसर है डॉ नीला अखौरी , तकनीकी निर्देशक हैं संजीव बोहरपी , प्रचारक हैं उदय भगत, रंजन सिन्हा व संजय पुजारी । फ़िल्म के गाने को रिलीज किया है ज़ी म्यूजिक ने , जिन्होंने इसी फिल्म से भोजपुरी फ़िल्म जगत में कदम रखा है । फ़िल्म के सभी गाने लोगो की जुबान पर हैं । —-Uday Bhagat (PRO)