अगले धमाके के लिए तैयार संजय सिंह राजपूत
ग्लेमर जगत में लोग काम कम चर्चा अधिक करते हैं लेकिन एक इंसान ऐसा भी है जिन्होंने भोजपुरी की लगभग एक दर्जन फिल्मो का निर्माण किया है और निरंतर कर ही रहें है वो अपने कारनामो की चर्चा नही करते । जी हां बतौर निर्माता संजय सिंह राजपूत की नवी फ़िल्म आगामी 8 दिसम्बर को बॉक्स आफिस पर दस्तक दे रही है । संजय सिंह राजपूत की इंदिरा फ़िल्म इंटरनेशनल की अभी तक 8 फिल्मे रिलीज हो चुकी है जिनमे तू ही तो मेरी जान है राधा , जिद्दी आशिक, दीवाना 2 , जान तेरे लिए , विधयाक जी , ग़दर , ट्रक ड्राइवर 2 आदि शामिल है ।
सभी फिल्मे भोजपुरी फ़िल्म जगत की चर्चित फिल्मे हैं । आगामी 8 दिसम्बर को उनकी अगली फिल्म तू ही तो मेरी जान है राधा 2 बिहार , झारखंड , मुम्बई और गुजरात मे भव्य तरीके से रिलीज होगी । संजय सिंह राजपूत ने बताया कि शुरू से ही उनकी आदत चुपचाप काम करने की रही है । फ़िल्म निर्माण के क्षेत्र में कदम रखने के बाद भी उन्होंने इसी का पालन किया क्योंकि वो कथनी में नही करनी में ज्यादा भरोसा करते हैं । आपको बता दें कि इस फ़िल्म के बाद उनकी अगली फिल्म ग़दर 2 और दिलवाला होगी । दोनों ही फिल्मो के निर्माण का कार्य पूरा हो चुका है । यही नही उनकी दो अन्य फिल्मो का मुहूर्त भी हाल ही में किया गया है जिसकी शूटिंग जल्द शुरू होगी । ——Uday Bhagat (PRO)