Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/mysmartc/public_html/24x7livenews.xyz/wp-content/plugins/wp-facebook-open-graph-protocol/wp-facebook-ogp.php on line 170
February 13, 2025

Dabang Sarkar Bhojpuri Film Shooting Starts From 2nd Feb 2018 In Luckhnow

भोजपुरी फिल्‍म ‘दबंग सरकार’ की शूटिंग 2 फरवरी से लखनऊ में

भोजपुरी सिनेमा के सुपर स्‍टार खेसारीलाल यादव अभिनीत भोजपुरी फिल्‍म ‘दबंग सरकार’ की शूटिंग 2 फरवरी से लखनऊ (उत्तर प्रदेश) के खूबसूरत लोकेशंस पर होगी। इसके अलावा फिल्‍म के कई हिस्‍सों की शूटिंग उन्‍नाव और गोरखपुर में होना है। ये जानकारी फिल्‍म के निर्माता दीपक कुमार ने दी। उन्‍होंने बताया कि फिल्‍म ‘दबंग सरकार’ के प्री – प्रोडक्‍शन का काम जोर शोर से चल रहा है। अब हम फिल्‍म की शूटिंग को भी तैयार हैं। फिल्‍म की कहानी बेहद रोमांचक और रोचक तरीके से बुनी गई है। इसमें दबंग और सरकार को मिलाकर हमने कुछ नया निकाला है, जो फिल्‍म में देखने को मिलेगी।

उधर, 2 फरवरी से शूटिंग शुरू होने की बात पर फिल्‍म के अभिनेता खेसारीलाल यादव ने कहा कि ‘दबंग सरकार’ एक ऐसी फिल्‍म है, जहां लोगों को इंटरटेंमेंट के अलावा दबंग शब्‍द का मतलब भी पता चलेगा। फिल्‍म को लेकर उत्‍साहित हूं। मगर उम्‍मीद भी है अपने चाहने वालों और भोजपुरिया दर्शकों से, कि उन्‍हें यह फिल्‍म काफी पसंद आयेगी। अभी तो बस मुझे शूट शुरू होने का इंतजार है। वैसे अभी मैं अपनी दूसरी फिल्‍मों की शूटिंग में बिजी हूं। लेकिन मैं खुद को ‘दबंग सरकार’ के लिए भी प्रीपेयर कर रहा हूं। ताकि कहानी की डिमांड को मैं पूरा कर सकूं।  Sanjay Bhushan Patiayala (PRO)