Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/mysmartc/public_html/24x7livenews.xyz/wp-content/plugins/wp-facebook-open-graph-protocol/wp-facebook-ogp.php on line 170
October 5, 2024

Kasam Tiranga Ke First Shooting Schedule Completed

कसम तिरंगा के का फर्स्ट शेड्यूल कंप्लीट

बड़े कैनवास पर भव्य फ़िल्म बनाने के लिए मशहूर निर्देशक रवि भूषण की अगली फिल्म कसम तिरंगा के का पहला चरण हाल ही में गुजरात के राजपिपला में कंप्लीट हुआ । मेगा स्टार रवि किशन , विराज भट्ट , अरविंद अकेला कल्लू , करिश्मा मित्तल , चांदनी चोपड़ा , मुनमुन घोष, मनोज मिश्रा , घनश्याम , विनोद त्रिपाठी अभिनीत इस फ़िल्म के दूसरे चरण की शूटिंग मुम्बई में होगी जिसमें भोजपुरी फ़िल्म जगत के दो और बड़े स्टार के साथ एक नामचीन खलनायक की एंट्री होगी ।

निर्देशक रवि भूषण ने बताया कि कसम तिरंगा के की शूटिंग तीन चरणों मे होगी । तीसरे चरण की शूटिंग नेपाल में की जाएगी । फ़िल्म की कहानी का खुलासा नही करते हुए उन्होंने कहा कि जैसा कि नाम से ही विदित है कि फ़िल्म देशभक्ति की भावना से ओत प्रोत होगी पर आम भोजपुरी फिल्मो की तरह इस फ़िल्म की पृष्ठभूमि पाकिस्तान नही होगी । उल्लेखनीय है कि द टीम क्रिएशन मुम्बई के बैनर तले बन रही कसम तिरंगा के निर्माता लेखक व निर्देशक रवि भूषण हैं । जबकि सह निर्माता हैं मनोज मिश्रा , कार्यकारी निर्माता हैं विनोद त्रिपाठी । फ़िल्म के संगीतकार हैं ओम झा , सिनेमेटोग्राफी किया है रवि चंद्रन ने , नृत्य निर्देशक हैं राम देवन , एक्शन निर्देशक हैं हीरा यादव और प्रचारक हैं उदय भगत