Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/mysmartc/public_html/24x7livenews.xyz/wp-content/plugins/wp-facebook-open-graph-protocol/wp-facebook-ogp.php on line 170
October 12, 2024

Ghungat Mein Ghotla Trailer & Music Launched with Fabulous Launching Ceremony

भव्य समारोह में घूंघट में घोटाला का ट्रेलर व म्यूजिक लांच

9 फरवरी को रिलीज हो रही निरहुआ एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड के बैनर तले बनी निर्माता दिनेश लाल यादव निरहुआ व निर्देशक मंजुल ठाकुर की फ़िल्म घूँघट में घोटाला का ट्रेलर व संगीत मुम्बई में एक भव्य समारोह में लांच किया गया । चार मिनट के इस ट्रेलर के शुरुआत में फ़िल्म में निठल्ले युवक की भूमिका अदा कर रहे अभिनेता प्रवेश लाल यादव को  अभिनेत्री ऋचा दीक्षित के साथ रोमान्स करते दिखाया गया है लेकिन ऋचा द्वारा आत्महत्या करने पर उनकी छवि द्वारा प्रवेश लाल व उनकी पत्नी मणि भट्टाचार्य को परेशान करते दिखाया गया है । इन सबके बीच खूबसूरत लोकेशन पर कर्णप्रिय गाने का भव्य फिल्मांकन किया गया है । चार मिनट के सिनेमा घरों में चलने वाले इस ट्रेलर में मनोरंजन के हर रंग से दर्शक वाकिफ हो रहे हैं ।

ट्रेलर लॉन्च समारोह में खुद निरहुआ तो मौजूद थे ही उनके अलावा भोजपुरी जगत के अनेक नामचीन लोग मौजूद थे जिनमें आम्रपाली दुबे , अंजना सिंह , राजकुमार आर पांडे , आदित्य ओझा, यश कुमार , विकास कुमार , विशाल वर्मा , रितेश पांडे, मधुवेंद्र राय, सपना गिल , एम आई राज, सुशील सिंह , अवधेश मिश्रा , संजय पांडे, प्रकाश जैस ,  गायिका प्रियंका सिंह , रत्नाकर कुमार और फ़िल्म के प्रचारक उदय भगत आदि भी मौजूद थे ।  संगीतकार निर्देशक रजनीश मिश्रा ने समारोह का संचालन किया ।

उल्लेखनीय है कि खुद निर्देशक मंजुल ठाकुर द्वारा लिखित कहानी  फ़िल्म के संगीतकार हैं मधुकर आनंद और रजनीश मिश्रा जबकि गीतकार हैं प्यारे लाल यादव, आजाद सिंह,  श्याम देहाती और ओम अलबेला । फ़िल्म की पटकथा मंजुल ठाकुर और अरविंद तिवारी ने जबकि संवाद अरविंद तिवारी ने लिखा है । फ़िल्म के कार्यकारी निर्माता है हरिकेश यादव व प्रोडक्शन कंट्रोलर हैं राजेश भगत। घूंघट में घोटाला में प्रवेश लाल यादव , मणि भट्टाचार्य, ऋचा दीक्षित, किरण यादव , संजय पांडे, समर्थ चतुर्वेदी , संतोष श्रीवास्तव , संतोष पहलवान , विवेक केसरी,  तेज बहादुर यादव , आशीष सेन्द्रे , हेम लाल कौशल , रीमा सिंह  आदि मुख्य भूमिका में हैं ।  ———-Uday Bhagat (PRO)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *