July 14, 2025

Sipahi A Film Of Jubilee Star Dinesh Lal Yadav Niruha Trending At Youtube

यू ट्यूब पर सिपाही का जलवा   35 लाख तक पहुचा व्यू

जुबली स्टार दिनेश लाल यादव निरहुआ और लकी अदाकारा आम्रपाली दुबे की  प्रेमांशु सिंह निर्देशित,  बॉक्स आफिस पर धमाल मचा चुकी सिपाही क्रिसमस की पूर्व संध्या पर डिजिटल प्लेटफॉम यू ट्यूब पर वेब म्यूजिक कंपनी द्वारा रिलीज  की गई ।

यू ट्यूब पर रिलीज होते ही फ़िल्म वायरल हो गई और शुरुआती 24 घंटे में ही फ़िल्म को 16 लाख का व्यू मिला । बुधवार दोपहर तक व्यू बढ़कर 36 लाख तक पहुच गया है । उल्लेखनीय है कि सिपाही में जुबली स्टार निरहुआ एक पुलिस कर्मी की भूमिका में हैं । छोटे पुकिसकर्मी को होने वाली परेशानियों से फ़िल्म में उजागर किया गया है ।—Uday Bhagat (PRO)