यू ट्यूब पर सिपाही का जलवा 35 लाख तक पहुचा व्यू
जुबली स्टार दिनेश लाल यादव निरहुआ और लकी अदाकारा आम्रपाली दुबे की प्रेमांशु सिंह निर्देशित, बॉक्स आफिस पर धमाल मचा चुकी सिपाही क्रिसमस की पूर्व संध्या पर डिजिटल प्लेटफॉम यू ट्यूब पर वेब म्यूजिक कंपनी द्वारा रिलीज की गई ।
यू ट्यूब पर रिलीज होते ही फ़िल्म वायरल हो गई और शुरुआती 24 घंटे में ही फ़िल्म को 16 लाख का व्यू मिला । बुधवार दोपहर तक व्यू बढ़कर 36 लाख तक पहुच गया है । उल्लेखनीय है कि सिपाही में जुबली स्टार निरहुआ एक पुलिस कर्मी की भूमिका में हैं । छोटे पुकिसकर्मी को होने वाली परेशानियों से फ़िल्म में उजागर किया गया है ।—Uday Bhagat (PRO)